थाने पर पहुंचीं मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज
आशीष मौर्य
नेवढ़िया, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र दोदापुर गांव निवासी युवक संदीप राजभर संविदाकर्मी लाइनमैन मड़ियाहूं विघुत उपकेंद्र के रामनगर फीडर में फाल्ट ठीक करने का कार्य करता था। वहीं रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह भी संदीप घर से काम पर निकला था। सूचना पर संदीप राजभर नेवढ़िया थाना क्षेत्र के होरैया गांव में लगभग 4 बजे के आस—पास शट डाउन लेकर होरैया गांव में बीजली फाल्ट ठीक कर रहा था।
उसी समय बिना सूचना के बिजली आने से घायल होकर नीचे जमीन पर गिर पड़ा। वहीं आस—पास के लोग संदीप राजभर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गए जहां डॉक्टरों ने संदीप को देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मृतक के परिजन व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गये। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
परिजनों का आरोप है कि मड़ियाहूं उपकेंद्र पर कार्य विद्युत कर्मी के लापरवाही के चलते संदीप की मौत हुई है। बिना सूचना के बिजली चालू करने के कारण संदीप करंट की चपेट में आ गया। वहीं परिजन शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखकर अपनी मांग को लेकर जीद पर अड़े रहे। सूचना पाकर मौके पर मड़ियाहूं तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य व नायब तहसीलदार संदीप सिंह पहुंचे और परिजनों को समझाने बुझाने में लगे रहे लेकिन परिजन मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़े रहे जिसके बाद मड़ियाहूं एसडीएम गौरव कुणाल रात करीब लगभग 11 बजे पहुंचे। परिजनों के मुताबिक रात करीब 12 पुलिस जबरदस्ती शव को अपने कब्जे में लेते हुए चली गई जिसके बाद बुधवार की सुबह 11:30 पचासों की संख्या में परिजन नेवढ़िया थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज करने की बात को लेकर जीद पर अड़े रहे।
सूचना पाकर नेवढ़िया थाने पर भाजपा व सुभासपा एवं अपना दल एस पार्टी के पदाधिकारी पहुंचे और परिजनों को मनाने में जुटे रहे कि दोपहर करीब 12 बजकर 40 मीनट पर नेवढ़िया थाने पर मछलीशहर नवनिर्वाचित सांसद प्रिया सरोज पहुंचीं और नेवढ़िया थानाध्यक्ष प्रशांत पांडेय से करीब आधा घंटा तक बातचीत करने के बाद परिजनों से लिखित तहरीर लेकर थानाध्यक्ष को दीं। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया जिसके बाद परिजन शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।