जुलूस में शामिल अखाड़ों ने अपने फ़न का किया जबर्दस्त प्रदर्शन
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क़स्बे में बुधवार को दसवीं मोहर्रम पर यौम-ए आशूरा का जुलूस पुख़्ता सुरक्षा के बीच निकाला गया। देढ़ दर्ज़न ताजिये को देरशाम कर्बला में दफ़न किया गया। जुलूस में शामिल अखाड़े अपने फ़न का प्रदर्शन करते चल रहे थे। दोपहर में अलग-अलग चौक से ताजियेदार ताजिये के साथ तबल बजाते हुए फ़ातिमान गेट पहुँचे जहां फ़ातिहा पढ़ने के बाद जुलूस एक साथ कर्बला के लिए प्रस्थान किया।
जूलूस का संचालन 3 अलग-अलग कमेटी करती है। विभिन्न चौक के ताजियेदार के साथ जुलूस में शामिल अखाड़ा रौनक-ए इस्लाम के फनकार अपना करतब दिखाते चल रहे थे। देर शाम जुलूस कर्बला पहुंचा जहा ताजिये को दफ़न किया गया।
ताजियेदार पुनः अपने चौक पर वापस लौट गए। पूरब मोहल्ला, सराय, कासिमपुर, बरतल, बारा, निराला चौक, अजानशहीद, डोभी कासिमपुर, शाहापुर समेत देढ़ दर्ज़न ताजियेदार शामिल रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल चौकस रही। ख़ुफ़िया एजेंसी एलआईयू के लोग भी जुलूस की मॉनीटरिंग करते दिखे। एसएचओ दीपेंद्र सिंह फ़ोर्स के साथ मुस्तैद दिखे। इस अवसर पर एसडीएम शैलेंद्र कुमार, सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान, मो असलम खान, शमीम अहमद, शम्स तबरेज़ अहमद, सभासद इलियास मोनू, जुबेर तबरेज़, गुफरान फारूकी, मो दानिश, मो तालिब समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
चप्पे—चप्पे पर पुलिस की रही पैनी नजर
खेतासराय, जौनपुर। सुरक्षा के लिहाज से बेहद अतिसंवेदनशील इस कस्बा की कड़ी निगरानी के लिए पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्म ने पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स की बंदोबस्त किया है। डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस लाइन से 4 निरीक्षक, 8 उपनिरीक्षक, 36 आरक्षी, 10 महिला सिपाही, देढ़ सेक्शन पीएसी व अग्निशमन दस्ता की तैनाती रही। कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। अराजक तत्वों पर नज़र रखने के लिए सादे ड्रेस में पुलिस के जवान लगाये गये।