जौनपुर। नगर के सैदनपुर में निर्माणाधीन धर्मराजी देवी वृद्धाश्रम एवं अनाथालय स्थल पर कल्याणी जन सेवा समिति के सहयोग से वृहद पौधरोपण कार्यक्रम हुआ जिसकी मुख्य अतिथि जिला उद्यान अधिकारी डॉ सीमा सिंह राणा उपस्थित रहीं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित किसानों को देते हुए कहा कि किसान विभाग से विभिन्न योजना की जानकारी प्राप्त कर अनुदान पर कोई भी योजना का लाभ उठा सकते हैं। सरकार उसके लिए अनुदान उपलब्ध कराती है।
कल्याणी जन सेवा समिति द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था द्वारा वृद्ध, विधवा, दिव्यांगों एवं अनाथों के उत्थान के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु समय-समय पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम किया जा रहा है जो अत्यंत ही सराहनीय है। उपस्थित ग्रामवासियों का क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज तक पहुंचाने का कार्य समाजसेवी संस्थाएं करती हैं। जो किसान किन्हीं कारणों से विभाग से संपर्क नहीं कर सकते हैं, वह कल्याणी जन सेवा समिति के माध्यम विभाग की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि वरुणेश मित्र जिला उद्यान निरीक्षक जौनपुर ने कहा कि एक पेड़ अपने मां के नाम है या अपने परिजन के नाम अवश्य लगाएं। एक पेड़ लगाकर आप उसको पोषित करते हैं तो 100 पुत्र के समान आपको पुण्य प्राप्त होते हैं। संस्थापक डॉ नंद कुमार मौर्य ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि सहित उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थापक आसरा द होप के सिराज, नेकी घर से सर्वेश मौर्य, अशोक राव, सभाजीत यादव, रामजीत पांडेय, अनिल पांडेय, ध्यानचन्द प्रजापति, घनश्याम मौर्य, रविंद्र मौर्य, जमुना प्रसाद मौर्य, विनोद मौर्य, राकेश उपाध्याय, आलोक यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।