स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, 6 लोग हुये घायल

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अल्ज़फ़र हॉस्पिटल के सामने बीती रात्रि एक अनियंत्रित स्कार्पियों ने वहां पर खड़े वाहनों को टक्कर मारते हुए पलट गई जिससे गाड़ी में मौजूद ड्राइवर समेत 6 लोग घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी हालत ख़तरे से बाहर बताई जा रही है। घायलों में 5 महिलाएं शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मजडीहा निवासी गुड्डू यादव पुत्र राधेश्याम के बहन की तबीयत खराब थी। मंगलवार रात वो अपने पड़ोसी की स्कॉर्पियो लेकर बहन का इलाज कराने खेतासराय थाना क्षेत्र स्थित जैगहां गए थे।

बताया जा रहा है कि वहां से लौटते वक्त देर रात खेतासराय कस्बा स्थित अल जफर हॉस्पिटल के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो और वेन्यू कार से टकरा गई और पलट गई। हादसे में स्कॉर्पियो चला रहा गुड्डू, वाहन मालिक अच्छे लाल यादव की पत्नी शीला देवी समेत वाहन सवार सभी लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के ही निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ। इस बाबत पूछे जाने पर एसएचओ दीपेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में घायलों के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उन लोगों की हालत खतरे से बाहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here