रमेश चन्द्र यादव
कजगांव, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के अंदर कई वार्डों में सड़कों की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। बरसात होते ही उस पर चलना दूभर हो जाता है। राजेपुर से कर्बला होते हुए पुरानी बाजार वार्ड तक जाने वाली सड़क कस्बे की मुख्य सड़क है। इससे होकर हजारों लोग जौनपुर शहर, मडियाहूं वाराणसी के लिए आते—जाते हैं। बरसात के शुरू होते ही इस सड़क के गड्ढे काफी खतरनाक बन गये। स्कूल आने जाने वाले छात्र—छात्राओं को काफी दिक्कत होने लगी। स्कूल कालेज जाते समय वे उक्त गड्ढों के कारण गिरकर चुटहिल हो जाते हैं।
उनके कपड़े तो प्रतिदिन बड़े वाहनों के आने जाने के समय कीचड़ के छीटों से गन्दा हो जाता। ऐसे में उपरोक्त समस्याओं को लेकर गम्भीर चेयरमैन फिरोज अहमद खान ने उक्त गड्ढों में राबिश डलवाकर गड्ढा मुक्त बनवाया। अब लोगों को थोड़ी राहत मिली।