अंकित सक्सेना
बदायूं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापरियों का प्रतिनिधिमंडल नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा से मिला और बिजनौर में कार्यभार ग्रहण करने पर अंग वस्त्र और पुष्प अर्पित कर स्वागत किया। प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक को आश्वस्त किया कि पूर्व की भांति हमारा संघठन आपको पूरा सहयोग करेगा।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष बिजनौर अनिल गंभीर, नगर प्रभारी सुरेंद्र कपूर, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष विनीत राजपूत, जिला महामंत्री प्रशांत गुप्ता, नगर महामंत्री राजीव अरोरा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, नगर प्रभारी युवा अक्षय अग्रवाल, चरण सिंह, वरुण आदि सहित तमाम व्यापारी उपस्थित थे।