अजय जायसवाल
प्रतापगढ़। पट्टी नगर के मौर्य नगर में नगर पंचायत की ओर से लगाए गए लोहे के स्ट्रीट लाइट विद्युत पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आकर 24 वर्षीय युवक सुमित मौर्या पुत्र राजेंद्र प्रसाद मौर्य की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोगों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग सीएचसी पट्टी में एकत्रित हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौर्य नगर निवासी राजेंद्र प्रसाद मौर्य का पुत्र सुमित मौर्य का दिमागी संतुलन इस समय ठीक नहीं था। वह घर पर ही रहता था। बुधवार की शाम लगभग 5 बजे वह टहलते हुए मौर्य नगर के बगल स्थित वन विभाग मार्ग पर पहुंच गया। मार्ग पर नगर पंचायत द्वारा लगाए गए स्ट्रीट लाइट के लिए लोहे की पाइप को जैसे ही छुआ, वह करंट की चपेट में आकर गिर गया। उसे गिरा देख आस—पास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े और बेहोशी हालत में उसे लेकर सीएचसी पट्टी पहुंचे। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अखिलेश जायसवाल ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मोहल्लेवासियों में आक्रोश फैल गया।
मौके पर कोतवाल आलोक सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल, वार्ड सभासद रामचरित्र वर्मा सहित अन्य लोग पहुंचे जो लोगों को समझा—बुझाकर शांत कराये। मोहल्लेवासियों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट के विद्युत पोल में कई दिनों से करंट उतर रहा था। शिकायत के बाद नगर पंचायत कर्मियों द्वारा इसे बनाया भी गया था।