Home UTTAR-PRADESH चांदनी हत्याकाण्ड को लेकर अधिवक्ताओं ने की बछरावां कोतवाल के खिलाफ की...
कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के चुरुआ गांव में हुए चांदनी हत्याकांड अब आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। महराजगंज कस्बे में भी लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इसके अलावा स्थानीय थाना बछरावां में लगातार लोग कैंडल मार्च निकालकर चांदनी को इंसाफ व बछरावां कोवाली के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा को हटाने की मांग कर रहे है। वहीं गुरुवार को महराजगंज तहसील के अधिवक्ताओं में भी चांदनी हत्याकाण्ड के विरोध में आक्रोश देखने को मिला।
सैकड़ों अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में सीओ कार्यालय व एसडीएम कार्यालय सहित चौराहों पर क्षेत्राधिकारी व बछरावां कोतवाल के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कोतवाल को हटाए जाने की मांग किया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कहा जिस तरीके से बछरावां थाना क्षेत्र के चुरुवा गांव में एक हैवान पति ने अपने दोस्तों संग मिलकर पत्नी की हत्या की है। बावजूद इसके बछरावां पुलिस द्वारा रात में ही चांदनी के शव को डीजल या पेट्रोल डालकर जबरन अंतिम संस्कार कराने से साफ जाहिर होता है कि पुलिस तथ्यों को छिपाना चाहती है।