औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिये आवेदन 4 अगस्त तक होंगे

Applications for admission to Industrial Training Institute will be accepted till August 4
अब्दुल शाहिद
बहराइच। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्य स्मृति शर्मा ने बताया कि जनपद में संचालित राजकीय आईटीआई बहराइच-103, नानपारा-104 लखैया कला नानपारा-220 बंजारन टाण्डा, रेहुवा मंसूर महसी-219 गडवा नौतला एवं कैसरगंज-431 कटघरा कला बहराइच (एनसीवीटी) व निजी आईटीआई में प्रशिक्षण सत्र 2024-25-26 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से प्रारम्भ हो गयी है।
वर्ष 2024-25 में प्रवेश हेतु राजकीय संस्थानों में परम्परागत व्यवसायों के साथ टाटा टेक्नोलॉजी लि. के सहयोग से सम्पादित नवीन व्यवसायों में भी प्रवेश की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
आईटीआई में प्रवेश हेतु आठवीं/हाईस्कूल उत्तीर्ण छात्र एवं छात्रायें प्रवेश हेतु परिषद की वेबसाइड एससीवीटीयूपी डाट यूपी पर ऑनलाइन फार्म भर सकतें है। प्रधानाचार्य ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन शुल्क सामान्य/पिछडा वर्ग हेतु रू. 250 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु रू. 150 है। फार्म भरने की अन्तिम तिथि 4 अगस्त है। अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन में की गई पृविष्टियों में हुई कतिपय त्रुटियों के संशोधन हेतु 2 दिन (48 घण्टे) का समय दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here