स्कूली वाहनों के फिटनेस के लिये चल रहा अभियान

Campaign for fitness of school vehicles underway

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। ट्रैफिक पुलिस के साथ उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र लखनऊ के नेतृत्व में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अंकिता शुक्ला ने विशेष रूप से विद्यालय में संचालित वाहनों की चेकिंग की। अनफिट मिले वाहनों का चालान करते हुए अनाधिकृत संचालित वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान अनाधिकृत रूप से संचालित यात्री वाहनों के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गई।

अभियान में कुल 20 वाहनों को चेक करते हुए परमिट शर्तों के विरुद्ध पाये जाने पर 3 वाहनों को निरुद्ध भी किया गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में अनाधिकृत यात्री वाहनों, फिटनेस व परमिट फेल वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। स्कूली वाहनों के फिटनेस हेतु 22 जुलाई तक अभियान चलाया जा रहा है। यदि इसके उपरांत भी कोई अनफिट वाहन पाया जाता है तो संबंधित विद्यालय के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here