चेयरमैन प्रतिनिधि व सभासदों ने किया पौधरोपण

Chairman representative and council members planted trees
कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। नगर को हरा—भरा व सुंदर बनाने के लिए चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने वृहद रूप से पौधरोपण अभियान चलाया। श्री साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप नगर में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए जामुन, आम, नीम, फाईकस, चितवन, बरगद, पीपल जैसे छायादार एवं फलदार वृक्षों को लगाया गया। नगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगो के पास वृक्ष लगाने की जगह हो, वह पौधों अवश्य लगाये।
वहीं गमलों आदि में भी फूल आदि के पौधे लगाकर नगर को हरा—भरा व सुंदर बनाने में सहयोग करें। इस दौरान दानेश्वर मंदिर, श्मशान स्थल, मेला ग्रांउड, रायबरेली रोड पुलिस चौकी तिराहा, नगर पंचायत प्रांगण, एमआरएफ सेंटर, कान्हा गौशाला आदि जगहों पर पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर सभासद विनीत वैश्य, उषा त्रिपाठी, कमलेश कुशमेष, धर्मेंद्र वर्मा, मो. अलीम, शिवकुमार, नुरुल, मुस्ताक, जमुना पासवान, रामकुमार यादव, लिपिक जमुना मामा, सफाई नायक चंद्रकेश मौर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here