छाबी तालाब की दो दिन 7 घण्टे बन्द रहेगी बिजली

रूपा गोयल
बांदा। शहर में जर्जर लाइनों के बदलने का कार्य तेजी से चल रहा है। उप खंड अधिकारी चंदन यादव ने बताया कि पीली कोठी उपकेंद्र से छोटी बाजार फीडर के छाबी तालाब के आस—पास का एरिया और मर्दन नाका टेलीफोन फीडर से जुड़े अलीगंज डा. भट्ट के आस—पास एरिया में जर्जर केवल बदलने का कार्य किया जाना है। मेंटेनेंस करके चलते शुक्रवार और शनिवार को दिन में 11 से शाम 6 तक यानी 7 घंटा इन इलाकों की बिजली गुल रहेगी।

उपखंड अधिकारी ने यह भी बताया कि उपकेंद्र भूरागढ़ से मटोध और अटल आवासीय स्कूल अछरौड के ऊपर से गुजर कर कबरई जाने वाली 132 केवी लाइन के ढीले तारों को टाइट किया जाना है। उक्त फीडर की लाइन भी शुक्रवार को 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here