जितेन्द्र सिंह चौधरी/अतुल राय
वाराणसी। डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा के नेतृत्व में वरूणा जोन क्षेत्र में मोहर्रम का पर्व शकुशल संपन्न हुआ। डीसीपी चंद्रकांत मीना लगातार जोन के समस्त थानेदारों, चौकीदारों और ताजियादारों से समन्वय स्थापित करते रहे और सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखें जिसके परिणामस्वरूप यह पर्व सकुशल संपन्न हुआ।
इस दौरान डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने थानेदारों, चौकी प्रभारी, होमगार्ड, पीआरडी के जवान और चौकीदारों के अथक प्रयास का भी सराहना करते हुये कहा कि आपने बेहतर कार्य किया है। उम्मीद है कि आगामी कांवड़ यात्रा को भी आप सभी लोग सकुशल संपन्न कराने के लिए इसी तरह से तैयार रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने धर्मगुरुओं और स्थानीय कमेटियों के सहयोग का भी सराहना किया।