संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला व्यक्ति का शव

Dead body of a person found under suspicious circumstances
नितिश तिवारी
जमुनहा, श्रावस्ती। नशे में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों शव पड़ा मिला जिसकी सूचना होते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिकारी चौड़ा के मजरा गणेशपुर गांव निवासी रामकुमार सिंह (32) पुत्र हवलदार सिंह जिसके परिवार में दो छोटे-छोटे बच्चे व पत्नी हैं।
वहीं वह शटरिंग के कार्य में मजदूरी करता था और उसमें ठेकेदार द्वारा जो भी मजदूरी मिलता उससे वह शराब पी लिया करता था और उसके पास जमीन जायदाद भी नहीं है। वहीं वह गुरुवार सुबह से मल्हीपुर वैरियर चौराहा स्थित शराब की दुकान से शराब की खरीदारी करके शराब पी रहा था और दोपहर होते ही उसका शव शराब की दुकान के पास मृत पड़ा मिला जिससे आस—पास लोगों में हड़कम मच गया जिस पर स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here