जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ की अध्यक्षता में भू-जल सप्ताह के सन्दर्भ में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि भू-गर्भ जल के गिरते जलस्तर को देखते हुए भूजल संरक्षण हेतु भूजल सप्ताह 16 से 22 जुलाई तक मनाया जाता है। इसके अंतर्गत स्कूलों, सरकारी भवनों आदि में रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपस में समन्वय कर सभी विभाग भूजल संरक्षण हेतु काम करें और लोगों को जागरूक करने के साथ ही इस दिशा में नवीन तकनीक का भी इस्तेमाल करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, डीसी मनरेगा, जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।