Home JAUNPUR JaunpurNews: चरमराई बिजली व्यवस्था, 24 घण्टे में मात्र 4 घण्टे बिजली
-
सबरहद फीडर पर मात्र कागजों पर हो रही विद्युत आपूर्ति
अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता त्रस्त, विभाग मस्त
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। आसमान से आग उगल रही गर्मी बारिश के बाद थोड़ा राहत जरूर मिली लेकिन बारिश के बाद हो रही प्रचंड धूप हालात खराब कर रखी है जिसमें बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। ताबड़तोड़ हो रही बिजली कटौती से हर नागरिक परेशान है जिसकी सुधि कोई नहीं लेने वाला है जिससे लोग बिलबिला जा रहे हैं। बूढ़े, छोटे-छोटे बच्चे भीषण गर्मी से बेहाल है। योगी सरकार से जो लोग उम्मीदें लगाये थे, वे सब भी अब मायूस है। धीरे-धीरे बिजली की समस्या दूर होनी चाहिए थी लेकिन और भी संकट गहराता जा रहा है। आलम यह है कि सप्लाई के दौरान धुंआधार कटौती हो रही है जिससे लोगों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जल जा रहे हैं।
रात में कई बार बिजली का आंख मिचौली खेलना सरकार के वादा के खिलाफ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मनबढ़ अधिकारियों के खिलाफ हमेशा कड़ा रुख अपनाकर अपने प्रभाव से व्यवस्था में सुधार करने का कड़ा प्रयास करते है, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो लेकिन अब तो क्षेत्र के खेतासराय, बादशाही, आहिरो परशुरामपुर, भादी सबरहद, फीडर, सोंगर में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ऐसा लगता है कि बिजली विभाग सरकार को बदनाम कराने की कसम खा ली हो।
प्रदेश में भाजपा सरकार की सत्ता आते ही जनता के सामने 18 से 20 घण्टे बिजली देने का वादा पिछले ही सरकार में किया था लेकिन अब तो 18 से 20 की बात तो दूर सही से 4 घण्टे भी बिजली नहीं मिल रही है।
कागजों में भले ही 24 घण्टे बिजली दी जा रही हो अलग बात है लेकिन हकीकत से कोसो दूर की बात है। सरकार का वादा खोखला साबित हो रहा है। इस भीषण उमस भरी गर्मी में कोई भी जिम्मेदार जन प्रतिनिधि जनसमस्याओं को लेकर सामने नज़र नहीं आ रहा है। इस उमस भरी भीषण गर्मी में लोग रतजगा करने को मजबूर है। गर्मी से बेहाल आम जनमानस वर्तमान सरकार को कोसते नज़र आ रही है। इतना ही नहीं, इस गर्मी से पशु-पक्षी भी बेहाल है। बिजली विभाग को लेकर सरकार द्वारा किये गये वादे भी हवा हवाई साबित हो रहा है।