रूपा गोयल
बांदा। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर डीएम से मुलाकात करते हुये गौ माता का चित्र (मोमेंटो) भेंट किया तथा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा द्वारा लगातार गौवंशों के हितों को देखते हुए आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है तथा समय-समय पर गौशालाओं में जाकर निरीक्षण कार्य भी किया जाता है एवं
उनकी व्यवस्थाओं को देखते हुए जिम्मेदारों को निर्देशित किया जाता है। आज वर्तमान में गौशालाओं के गौवंश खुले में अन्ना छोड़ दिए गए हैं जिससे आम जनमानस को तथा गौवंश के जीवन को भी खतरा हो सकता है तथा आए दिन गौवंश की कोई न कोई घटना सामने आती रहती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गौवंश के संरक्षण के लिए निर्देशित किया है कि गौवंशों को गौशालाओं में संरक्षित रखा जाए और उनकी उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं लेकिन जिले के जिम्मेदार गौशाला संचालक मुख्यमंत्री के निर्देशों को दरकिनार कर रहे हैं और गौशाला के गौवंशो को अन्ना छोड़ दिया गया है जिससे किसानों की फसलों को भी नुकसान होता है तथा आम जनमानस को भी खतरा है। इन सबके अंतर्गत गौ रक्षा समिति ने जिलाधिकारी से गौवंश के संरक्षण तथा उनकी उचित व्यवस्थाओं सहित तमाम बिंदुओ को लेकर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग किया।
जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा इस पर कार्यवाही की जाने को लेकर आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने में जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी, उपाध्यक्ष महेश धुरिया, नगर महामंत्री बृजकिशोर द्विवेदी, प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, संतोष कुमार धुरिया सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।