एसएसबी मुख्यालय भिनगा में अन्तर वाहिनी क्रिकेट मैच का हुआ शुभारम्भ

Inter-corps cricket match inaugurated at SSB Headquarters Bhinga
एम. अहमद
श्रावस्ती। रबीन्द्र राजेश्वरी कमान्डेंट 62वीं वाहिनी एस.एस.बी. भिनगा के दिशा निर्देशन एवं निरुपेश कुमार उप कमान्डेंट ने 62वीं वाहिनी एस.एस.बी. मुख्यालय भिनगा में अंतर वाहिनी क्रिकेट मैच का भव्य शुभारम्भ किया जो 18 जुलाई से प्रारम्भ होकर 23 जुलाई को समाप्त होगा। इस आयोजन का उद्देश्य जवानों के बीच खेल भावना को प्रोत्साहित करना, उनके शारीरिक फिटनेस को बनाए रखना और आपसी सहयोग और एकजुटता को बढ़ावा देना है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि निरुपेश कुमार, उप-कमान्डेंट ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “खेल हमें एकजुटता, अनुशासन और टीम भावना सिखाता है। एस.एस.बी. के जवानों के बीच इस तरह के आयोजन न केवल उनकी फिटनेस को बनाए रखते हैं, बल्कि उनके मनोबल को भी ऊंचा उठाते हैं।” उन्होंने सभी टीमों को बधाई देते हुये कहा कि यह टूर्नामेंट आपसी सौहार्द और खेल भावना का प्रतीक बनेगा। सोनू कुमार उप कमान्डेंट ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “एस.एस.बी. में इस प्रकार के खेल आयोजनों का महत्वपूर्ण स्थान है। ये आयोजन न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं, बल्कि हमारे जवानों में एकजुटता और आपसी सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं।
इस टूर्नामेंट में सीमान्त मुख्यालय स.सी.ब. लखनऊ के अंतर्गत आने वाली एस.एस.बी. की कुल 10 टीमों ने भाग लिया है जो विभिन्न वाहिनियों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। 18 जुलाई को 5 मैच खेले गए जिसमें सभी टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के आयोजन में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया है जिसमें खिलाड़ियों के लिए उचित खेल सामग्री, मेडिकल सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था शामिल हैं। इस अवसर पर पंचानन महाजन सहायक कमान्डेंट, सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार, मनीष मीणा सहित अन्य जवान उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here