इमाम हुसैन की याद में जलसा सीरतुन्नबी व मदहे साहाबा का हुआ आयोजन

10वीं मोहर्रम पर आयोजित शहादत पर किये गये इमाम हुसैन, उमड़ी भारी भीड़

संजय शुक्ला
जौनपुर। नगर के सिपाह मोहल्ले में 10 मोहर्रम पर शाही झंझरी मस्जिद में शहादत इमाम हुसैन अ.स. की याद में अंजुमन मोहम्मदिया सिपाह के बैनर तले जलसा सीरतुन्नबी व मदहे साहाबा र.अ. एवं शहादत इमाम हुसैन मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत तेलावते कुरआन से कारी नेयाज अहमद ने की जिसके बाद शायर अकरम जौनपुरी ने अपने कलाम पेश किये। नात मो. वली एवं हाफिज फानूस ने पढ़ी तो शायर रामिश दिलावरपुरी ने अपनी शायरी पेश की। इसके बाद मो. वसी ने नात पढ़ी तो हजरत मौलाना आसिफ उस्ताद जामिया हुसैनिया लाल दरवाजा ने सीरत व शहादत इमाम हुसैन पर रोशनी डाली।

इस अवसर पर अन्सार साबिर, पूर्व सभासद हाजी मो. सलीम, सभासद मो अबुजर शेख, शहाबुद्दीन, शादाब अहमद, इश्तेखार, मो. आजम, सोनू जिलानी, फैजुल होदा, गुलाम मुस्तफा हुजैका, मो. रेहानु, जीशान अहमद, मो. कैफ, वसामा, मो. साद, मो. हस्सान, सोनू, नूर आलम, मो. फैसल, सैफ अहमद फिरोज, सचिव मो. अहमद, कोषाध्यक्ष नूरूल होदा, मो. अख्तर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में आयोजन समिति के अध्यक्ष मो. अरशद ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here