Home JAUNPUR JaunpurNews: नहरों में पानी न आने से किसान परेशान
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। शारदा सहायक खण्ड 36 और इससे निकलने वाले माइनरों में एक सप्ताह से पानी बंद है। पानी न आने से किसान परेशान हैं। उनकी धान की रोपाई प्रभावित हो रही है। क्षेत्र के अधिकांश किसानों की खेती नहरों के भरोसे है। इन दिनों धान की रोपाई का काम चरम पर है। ऐसे में नहरें सूखी हैं। शारदा सहायक खण्ड 36 से जुड़े अशरफपुर, बड़नपुर, नदौली, कलापुरा समेत दर्जनों गांवों में पानी के बगैर धान की रोपाई प्रभावित हो रही है।
अशरफपुर निवासी पिंटू चौरसिया, सुक्खू प्रजापति, रामबूझ चौरसिया ने बताया कि एक सप्ताह से पानी नहर में नहीं आ रहा। इसी तरह सोंगर माइनर एक सप्ताह से सूखी पड़ी है। मानीकला के किसान कमालुद्दीन, राजेश गुप्ता, जीयालाल बिन्द, मो. फारुक, गयासुद्दीन, सार्जन यादव ने बताया कि माइनर में पानी न आने से धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। जो रोपाई हो चुकी है, वह सिंचाई न होने से सूखने के कगार पर हैं।