Home JAUNPUR JaunpurNews: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित सुइथाकला गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्ष के 8 लोग जख्मी हो गये। घायलों में प्रथम पक्ष से लालचन्द और उसकी पत्नी अमृता तथा दीपक पुत्र सुरेश, शिव कुमार पुत्र सीताराम तथा द्वितीय पक्ष से राम नेवल और उसके तीन पुत्र सर्वेश, सुनील और सुरेश घायल हो गये।
सभी घायलों का उपचार सीएचसी सुइथाकला में कराया गया जहां गम्भीर रूप से घायल राम नेवल को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।उभय पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।