खरीफ गोष्ठी एवं किसान दिवस का हुआ आयोजन

Kharif seminar and farmers day organized
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ। गोष्ठी में उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार ने खरीफ में कृषि निवेशों की उपलब्धता एवं सामयिक कृषि तकनीक के सम्बन्ध में किसानो को बताया। प्रकुल्ल कृषक उत्पादक संगठन के निदेशक पुष्पेंद्र मिश्र द्वारा कार्बन क्रेडिट के बारे में कृषकों को जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केन्द्र हैदरगढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 समीर पाण्डेय ने धान की सीधी बुवाई से होने वाले लाभ एवं लागत में कमी के सम्बन्ध में अवगत कराने के साथ ही जैविक खाद एवं गौ आधारित खेती के बारे में भी बताया।
फसल बीमा कम्पनी इफको टोकियो के जिला समन्वयक अमित कुमार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में अवगत कराया। अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई द्वारा नहरों के संचालन एवं सफाई के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। अधिशाषी अभियन्ता नलकूप ने जनपद में यांत्रिक एवं विद्युत् दोष से खराब पड़े नलकूपों के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराते हुये बताया कि इन्हें शीघ्र ही ठीक करा लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कृषकों को सम्बोधित करते हुये समस्त नवागत अधिकारियों से कृषकों का परिचय कराया एवं सिंचाई व विद्युत से सम्बन्धित समस्त खण्डों को निर्देशित किया कि प्रत्येक सेामवार को कृषक प्रतिनिधियों के साथ अपने क्षेत्र में ही बैठक आयोजित कर कृषकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करायें।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अपनी कृषि से सम्बन्धित सामयिक समस्यायें सीधे सम्बन्धित अधिकारियों को बतायें, ताकि उनका शीघ्र निस्तारण हो सके। इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विकास खण्ड बंकी, हरख, देवा एवं मसौली के कृषकों को पॉश मशीन के माध्यम से बाजरा, सांवा, कोदों के मिनी किट का भी वितरण कराया गया। किसान दिवस के अन्तर्गत कृषकों की समस्याओं को भी सम्बन्धित अधिकारियों ने नोट किया जिसका निस्तारण आगामी किसान दिवस के पूर्व अनिवार्य रूप से कराने की बात कही गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here