विवाहिता ने फांसी के फंदे से झूलकर की आत्महत्या

मायके वालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोदैला गांव में अपने कमरे में गाटर से धोती का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी प्रदीप गौतम की पत्नी शिश कुमारी गौतम ने गुरुवार की सुबह जब उसका परिवार खेती के काम से बाहर चला गया तो अपने कमरे में लगी लकड़ी की बोटे में धोती का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। दोपहर 12 बजे जब परिजन खाना खाने के लिए पहुंचे तो कमरे के अंदर विवाहिता फांसी के फंदे से लटक रही थी। इसके बाद परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया तो गांव में विवाहिता की मौत पर कोहराम मच गया।

विवाहिता के दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर रामपुर थानाध्यक्ष मनोज पांडेय और नायब तहसीलदार संदीप सिंह फोर्स के साथ मृतका के घर पहुंचे और फांसी के फंदे पर झूल रहे विवाहिता को नीचे उतरवाये। उसके बाद पुलिस ने ही सूचना उसके मायके भदोही जनपद के ज्ञानपुर तहसील स्थित अजयपुर गांव में दिया। मायके वालों ने दहेज में हत्या करने का आरोप लगाते हुए शव को अंतिम संस्कार करने से रुकवा दिया। थोड़ी देर में मौके पर पहुंचने के लिए पुलिस से निवेदन किया। थानाध्यक्ष मनोज पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले जाकर मायके वालों का इंतजार समाचार लिखे जाने तक कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here