रूपा गोयल
बांदा। आदर्श बजरंग इंटर कालेज बांदा में संचालित एनसीसी इकाई के कैडेटों को जिन्होंने 2024 में ए तथा बी प्रमाण पत्र की परीक्षा पास की है, प्रमाण पत्र वितरण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश पठानिया कमांडिंग आफीसर रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश पांडेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। कार्यक्रम का संचालन चीफ आफिसर मंगल प्रसाद ने किया।
इस मौके पर जूनियर डिवीजन के 43 कैडेट्स को ए प्रमाण पत्र तथा 87 कैडेट्स को बी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि बृजेश पठानिया कमांडिंग आफीसर ने प्रमाण पत्रों के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बताया कि इन प्रमाण पत्रों के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बोनस अंक प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक कैडेट से कम से कम एक पेड़ लगाने की अपील करते हुये स्वयं विद्यालय परिसर में एक पेड़ लगाकर कैडेटों का उत्साह बढ़ाया। प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश पांडेय ने एकता और अनुशासन को बनाए रखने पर बल देते हुये कैडेटों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
कार्यक्रम में बटालियन के केयरटेकर राम प्रसाद, सूबेदार मेजर अर्जुन सिंह रावत, सूबेदार बिन बहादुर गुरुंग, वरिष्ठ लिपिक रितिक कुमार सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।