Home UTTAR-PRADESH विकास कार्यक्रमों में तेजी लाकर जनपद की रैंकिंग सुधारें अधिकारीगण: डीएम
एम. अहमद
श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड एवं विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक हुई जहां जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी एवं बेहतर ढंग से किया जाय, ताकि सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को जोड़ा जा सके और उनकी समस्याओं का भी बुनियादी समाधान हो सके।
उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पर अपने विभाग की रैंकिंग में आपेक्षित सुधार लाएं और टीम भावना के साथ कार्य कर विकास कार्यक्रमों में तेजी लाकर जनपद की रैंकिंग बढ़ाने में अपनी महती भूमिका निभायें। इस दौरान यदि किसी भी विभागीय अधिकारी की प्रगति में शिथिलता पायी गई तो निश्चित ही कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि माह जून 2024 के मासान्त में जनपद श्रावस्ती को 34 कार्यक्रमों में ए+ ग्रेड व ए ग्रेड, 8 कार्यक्रमों में ग्रेड-बी, 7 कार्यक्रमों में ग्रेड-सी, 6 कार्यक्रमों में ग्रेड-डी एवं 10 कार्यक्रमों में ग्रेड-ई श्रेणी प्राप्त हुआ है। समीक्षा के दौरान कृषि, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, पंचायती राज, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला एवं बाल विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, सिंचाई एवं जल संसाधन व लोक शिकायत के कार्यक्रमों में बी, सी, डी व ई श्रेणी प्राप्त हुई है जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है, इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाकर अपनी देख-रेख में शत-प्रतिशत डाटा फीडिंग कराने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि जिन विभागों में डाटा फीडिंग में तकनीकी समस्या आ रही है, उन विभागीय नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निराकरण कराया जाय जिससे जनपद की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग पुनः अगले माह के अन्त में जारी होगी, इसलिए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अपने विभाग की लम्बित शिकायतों को जरूर दूर कर दें, ताकि आने वाली माह की रैंकिंग में जिले को बेहतर स्थान मिल सके।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राम समुझ, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी डी0एन0 सिंह, उप निदेशक कृषि सुरेन्द्र चौधरी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, जिला दिव्यांगजन
सशक्तीकरण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम एस0एम0 असजद, अधिशासी अभियंता सिंचाई, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्द लाल, सहायक श्रमायुक्त सन्त पाल, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रोशन लाल पुष्कर सहित अन्य तमाम विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।