28 C
Jaunpur
Monday, September 9, 2024
spot_img

विकास कार्यक्रमों में तेजी लाकर जनपद की रैंकिंग सुधारें अधिकारीगण: डीएम

एम. अहमद
श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड एवं विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक हुई जहां जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी एवं बेहतर ढंग से किया जाय, ताकि सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को जोड़ा जा सके और उनकी समस्याओं का भी बुनियादी समाधान हो सके।
उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पर अपने विभाग की रैंकिंग में आपेक्षित सुधार लाएं और टीम भावना के साथ कार्य कर विकास कार्यक्रमों में तेजी लाकर जनपद की रैंकिंग बढ़ाने में अपनी महती भूमिका निभायें। इस दौरान यदि किसी भी विभागीय अधिकारी की प्रगति में शिथिलता पायी गई तो निश्चित ही कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि माह जून 2024 के मासान्त में जनपद श्रावस्ती को 34 कार्यक्रमों में ए+ ग्रेड व ए ग्रेड, 8 कार्यक्रमों में ग्रेड-बी, 7 कार्यक्रमों में ग्रेड-सी, 6 कार्यक्रमों में ग्रेड-डी एवं 10 कार्यक्रमों में ग्रेड-ई श्रेणी प्राप्त हुआ है। समीक्षा के दौरान कृषि, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, पंचायती राज, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला एवं बाल विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, सिंचाई एवं जल संसाधन व लोक शिकायत के कार्यक्रमों में बी, सी, डी व ई श्रेणी प्राप्त हुई है जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है, इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाकर अपनी देख-रेख में शत-प्रतिशत डाटा फीडिंग कराने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि जिन विभागों में डाटा फीडिंग में तकनीकी समस्या आ रही है, उन विभागीय नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निराकरण कराया जाय जिससे जनपद की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग पुनः अगले माह के अन्त में जारी होगी, इसलिए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अपने विभाग की लम्बित शिकायतों को जरूर दूर कर दें, ताकि आने वाली माह की रैंकिंग में जिले को बेहतर स्थान मिल सके।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राम समुझ, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी डी0एन0 सिंह, उप निदेशक कृषि सुरेन्द्र चौधरी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, जिला दिव्यांगजन
सशक्तीकरण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम एस0एम0 असजद, अधिशासी अभियंता सिंचाई, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्द लाल, सहायक श्रमायुक्त सन्त पाल, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रोशन लाल पुष्कर सहित अन्य तमाम विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

आज का मौसम

Jaunpur
scattered clouds
28 ° C
28 °
28 °
66 %
3.1kmh
26 %
Mon
30 °
Tue
35 °
Wed
33 °
Thu
32 °
Fri
31 °

Stay Connected

20,043FansLike
1,056FollowersFollow

Read More

सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर फंदे से लटकी मिली युवती

0
युवती विधायक के यहां नौकरानी का काम करती थी संदिग्ध हाल में मिली युवती के शव का पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के...

Jaunpur: अधिवक्ता के पिता का हुआ निधन, यूबीआई के रिटायर्ड कैशियर रहे सोहन लाल

0
राकेश शर्मा खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के सोंधी मोहल्ला निवासी सोहन लाल यादव का रविवार की शाम उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया।...

Jaunpur: छोला बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, मची अफरा—तफरी

0
विनोद कुमार केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में रविवार की शाम लगभग 8 बजे मिठाई की दुकान में छोला बनाते समय गैस रिसाव...

Jaunpur: लेखपालों के लिये प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

0
जौनपुर। जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में नवनियुक्त लेखपालों को प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी रविंद्र माँदड़...

Jaunpur: खुटहन ब्लाक में रोजगार मेला का हुआ आयोजन

0
बृजेश यादव खुटहन, जौनपुर। निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में 12 सितम्बर को...

Jaunpur: बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

0
अनुपम मौर्य बरसठी, जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ के निर्देशानुसार मिशन वात्सल्य योजना के तहत गठित बरसठी ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक खण्ड...

Jaunpur: पूर्व विधायक ने खोला हीरो मोटोकॉर्प, मुख्य अतिथि ने किया उद्घाटन

0
पंकज बिन्द महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में शिवगोविंद आटोमोबाइल्स एसोसिऐट डीलर हीरो मोटोकॉर्प खुला जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मनोज अग्रहरि ने फीता काटकर किया। साथ ही...

Jaunpur: सैदनपुर से 14 बकरियां उठा ले गये चोर

0
बीके सिंह सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के सैदनपुर गांव के दो घरों से रविवार की देर रात को चोर 14 बकरियों को उठा ले गए।...

Jaunpur: ऊर्जा मंत्री ने 10 एमवीए पावर परिवर्तक का किया उद्घाटन

0
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विद्युत उपकेंद्र सिपाह 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सिपाह पर नये लगे 10 एमवीए पावर...

Jaunpur: संजीवनी अल्पाहार रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन

0
अतुल राय जलालपुर, जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरीजों और राहगीरों की सुविधा के लिए सोमवार को हर्षित हेल्थ केयर सेंटर जलालपुर के सौजन्य से...

Latest Articles