शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। मऊ के उपजिलाधिकारी राकेश पाठक ने गुरूवार को मऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने दो दिन के अन्दर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कुछ कमरों में पंखे नहीं मिले। इसके अलावा शौचालय भी गंदे मिले।
इस पर उपजिलाधिकारी राकेश पाठक ने कहा कि कई बार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सालय अधीक्षक को इस सम्बन्ध में बताया जा चुका है। इसके बावजूद सफाई व्यवस्था ठीक न रहना आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि दो दिन के अन्दर अस्पताल की सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराएं, अन्यथा कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।
उन्होंने अस्पताल में मरीजों से भी इलाज और मिलने सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि मरीजों को बाहर की दवा न लिखी जाए। शासन द्वारा पर्याप्त दवाएं यहां भेजी जाती हैं। ऐसे में मरीजों को गुमराह न करें। साथ ही एक्सरे मशीन को व्यवस्थित तरीके से संचालित कराया जाए और अल्ट्रासाउंड की भी व्यवस्था अस्पताल में होनी चाहिए। उन्होंने गर्मी और उमस के मद्देनजर प्रसव वार्ड में भी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिये।