चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण में थाना शाहगंज पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों से शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस में 7 लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तार गिये गये लोगों में कासिम पुत्र अब्दुल सुल्तान निवासी समैसा, सोनी पत्नी कासिम निवासी समैसा, भारत पुत्र तुलसी निवासी समैसा, गुड्डू पुत्र भारत निवासी समैसा, संगीता पत्नी पन्ना लाल निवासी समैसा, शीला पत्नी भारत निवासी समैसा, अजय सिह पुत्र श्याम नरायन सिंह निवासी छताईकला थाना शाहगंज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 मनोज ठाकुर, उ0नि0 राजकुमार वर्मा मय पुलिस टीम शामिल रहे।