-
प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन हर सम्भव मदद प्रदान करने को प्रतिबद्ध: विधायक
एम. अहमद
श्रावस्ती। विधायक रामफेरन पाण्डेय ने विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रमनगरा पकड़िया के मजरा मोहनापुर व ग्राम पंचायत नरायनपुर सहित अन्य गांवों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित कर उनका कुशल क्षेम जाना तथा बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
विधायक ने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आई बाढ़ आपदा से निपटने एवं आम जनमानस की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से तैयार है।
बाढ़ का पानी कम हो गया है लेकिन हमारी जिम्मेदारी अभी समाप्त नहीं हुई है, इसलिए हम सबका दायित्व है कि पीड़ितों को हर सम्भव मदद मुहैया करायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन हर सम्भव मदद प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है तथा जनपदवासियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, आशुतोष पाण्डेय, विनय तिवारी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।