-
प्रधान संघ अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, दिया अल्टीमेटम
उग्रसेन सिंह
जखनिया, गाजीपुर। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत 90 ग्राम पंचायतों में लगातार सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रधान कार्य कर रहे हैं जिसका भुगतान एक वर्ष से रुका है। भुगतान न होने से मजदूर और फर्म प्रोपराइटर ग्राम प्रधान पर भुगतान के लिए दबाव बना रहे है। प्रधान पक्का काम तो गांवों में करा दिये लेकिन कराए हुए कार्यों का भुगतान न होने से मजदूर पूरी तरह से भुखमरी के कगार पर है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज दर्जनों प्रधानों ने उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह को डीसी मनरेगा के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।
प्रमुख प्रतिनिधि सतेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पक्का काम कराने के बाद ग्राम प्रधान डीसी मनरेगा के दरबार में लगातार हुजूरी लगा रहे हैं लेकिन डीसी मनरेगा अधिकारी ग्राम प्रधानों को गणेश परिक्रमा कराते रहे हैं। प्रधानों ने चेतावनी दी कि 21 जुलाई तक भुगतान नहीं हुआ तो 22 जुलाई से ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। वहीं इस बारे में डीसी मनरेगा देवनंदन दुबे से पूछने पर उन्होंने कहा कि वह किसी का भुगतान रोके नहीं है। शासन स्तर से पैसा आया नहीं है। पैसा आने के बाद 60/40 के नियमानुसार ग्राम पंचायतों का भुगतान करा दिया जाएगा।
इस अवसर पर अजय सिंह उर्फ चुन्ना, चानी यादव, तेज प्रताप सिंह उर्फ़ सोनू, वीरेन्द्र यादव, भुल्लन यादव, विधायक यादव, रीना सिंह, जेपी सिंह, सुनील कुमार, अजीत सिंह, मनोज कुमार, उमेश, अभय राम, जीवधन यादव, लक्ष्मण सिंह, जनार्दन सिंह यादव, हरेंद्र यादव, माकर चौहान, अभय सिंह जौहरपुर, अमरजीत यादव, संतोष यादव, लालमुनी राम, श्याम्पत राजभर, राम जियावन यादव, हरिशंकर चौहान, गुड्डू राजभर, संजय राजभर, सहित तमाम प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।