Home UTTAR-PRADESH संचारी रोग नियंत्रण अभियान में डीएम ने ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण
संदीप पाण्डेय
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत ब्लाक राही उपकेन्द्र मुंशीगंज के ग्राम दरियापुर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष संचारी रोग निंयत्रण माह, दस्तक अभियान के दौरान विभिन्न विभागों की साझा गतिविधियों का भी अवलोकन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित आशा बहूओ से घर में लगे स्टीकर एवं मार्किंग सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करते हुये नाला व नाली की सफाई, झाड़ियों की कटिंग तथा पशुपालन स्थलों पर लगे पोस्टर बैनर का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण में पंचायती राज, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पशुपालन आदि सहयोगी विभागों की टीमें संयुक्त रूप से कार्य करती पायी गयीं। जिलाधिकारी ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि घरों के आस-पास जलभराव न होने दें। झाड़ियों की नियमित कटाई करें एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु मच्छरदानी का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक करें।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय दरियापुर में अध्ययनरत छात्रों से संचारी अभियान के बारे में जानकारी लेते हुये बच्चों से मच्छरों जनित रोगों से बचाव हेतु विभिन्न तरीकों की जानकारी प्राप्त कर बच्चों की प्रशंसा करते हुए अभियान को गति देने के लिए बच्चों व अध्यापकों को प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान डा0 राकेश यादव उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी/अधीक्षक सामु0स्वा0 केन्द्र बेला भेला, गौरी राठौर खण्ड विकास अधिकारी, डा0 शरद कुशवाहा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अंजनी द्विवेदी सहयोगी पाथ, रत्नाकर पाण्डेय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सहित मलेरिया विभाग की टीम उपस्थित रही।