JaunpurNews: विद्युत दुर्व्यवस्था को लेकर एसडीओ से मिला व्यापार मण्डल

विपिन तिवारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह और महामंत्री मुहम्मद इकराम अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में व्यापारियों का एक दल शुक्रवार को कस्बे समेत इलाके में विद्युत दुर्व्यवस्था को लेकर विद्युत विभाग के एसडीओ संजीव श्रीवास्तव से मिलकर विरोध जताया। व्यापारियों ने कहा कि कबीरुद्दीनपुर विद्युत उपकेंद्र से पिछले कई दिनों से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बदतर हो गयी है।
बिजली लो वोल्टेज के साथ ही बार—बार ट्रिपिंग करती रही। बिजली की दुर्व्यवस्था से व्यापार पर भी असर पड़ रहा है। एसडीओ ने व्यापारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि ओवरलोड की वजह से समस्या रही है लेकिन अब समस्या नहीं रहेगी। आज से ही समस्या दूर हो जायेगी। उन्होंने बताया कि 18 घंटे बिजली इन दिनों
उपकेंद्र को मिल रही है। कस्बे में कोई कटौती नहीं की जायेगी। ग्रामीण अंचलों में रोस्टिंग के हिसाब से आपूर्ति की जायेगी जिससे लो वोल्टेज और ट्रिपिंग दोनों समस्या दूर हो जायेगी। इस अवसर पर तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here