जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व)/प्रेक्षक त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन जुलाई-अगस्त ने बताया कि ग्राम पंचायतों के प्रधानों, सदस्यों, क्षेत्र पंचायत के सदस्यों व जिला पंचायत के सदस्यों के वैधानिक रुप से रिक्त पदों/स्थानों (जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो) पर उप निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु एवं उप निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक 25 जुलाई को अपरान्ह् 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है।