राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। मोहर्रम की 12वीं तीजा का जुलूस सुबह 10 बजे अपने पुरानी परंपरा के अनुसार शहीदी चौक से उठकर मेन रोड से पुलिस बूथ पोस्ट ऑफिस के सामने इमामबाड़ा पर फातिहा पढ़कर खुटहन रोड से पुरानी बाजार होते हुए अपने चौक पर दोपहर 12 बजे समाप्त कर दिया गया।
स्थानीय कस्बे में तीजा का जुलूस पुरानी परंपरा के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ जिसमें 4 ताजियेदार क्रमशः पुरुषोत्तम मोहल्ला शहीदी चौक, मोहल्ला सराय सराय चौक, सलारगंज चौक, डोभी चौक शामिल रहे जुमा को देखते हुए सिर्फ चार चौकदार (ताजदार) ने उठाया। बाकी चौकीदार अपने चौक पर ही मनाया।
जुलूस में सदारत नूर मोहम्मद, मोहम्मद राजा, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद नफीस, परवेज अंसारी, हकीक अंसारी, सरफराज खान, साजिद खान, राजू आदि लोग मौजूद रहे। जुलूस का संचालन मोहम्मद असलम खान ने किया जिन्होंने सभी चौकदार अखाड़े व जनता के साथ पत्रकार, उपजिलाधिकारी शाहगंज, क्षेत्राधिकारी शाहगंज, थानाध्यक्ष खेतासराय, एलआईओ पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।