कृष्णा सिंह
पतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य का स्थानातरण हो गया। उनके स्थान पर गौराबादशाहपुर में अध्यापक रहे अजय पाण्डेय को सरस्वती शिशु मंदिर कोपा पतरही का प्रधानाचार्य बनाया गया। विद्यालय के कोषाध्यक्ष व प्रदेश संगठन मंत्री लोक चेतना निशांत बरनवाल ने अंगवस्त्रम भेंट करके उनका स्वागत किया। इस अवसर पर रामजी बरनवाल, सिद्धेश्वर तिवारी, राजेश कुमार (श्यामू) सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।