JaunpurNews: समाधगंज बाजार में मुहर्रम पर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली

सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के समाधगंज बाजार में सैकड़ों वर्ष पूर्व से मनाया जा रहा मुहर्रम की दसवीं का पर्व सम्पन्न हुआ। ताजियादार मो० सलीम, मो० मुस्लीम शाह जुलूस के साथ तबल बजाते हुये तथा 51 फ़ुट ऊंचा आलम मो० बबलू, समीम, इमरान, आफिस अली बख़ूबी उठाकर बाज़ार में भ्रमण करते हुए सायं 5 बजे कर्बला पहुँचकर जंग्गी अखाड़े के उस्ताद मो० यूनूस और महमूदिया अखाड़े के उस्ताद रहमत अली अपने करतल (फ़न) का सुन्दर ढंग से प्रदर्शन किया। रोजन उस्ताद जैसे बुजुर्ग, मुद्दीन, इश्तियाक, बब्बू जैसे सैकड़ों युवाओं ने करतल दिखाते हुये ऊंचा शिखर बनाकर राष्ट्रीय तिरंगा क्षंडा फहराते हुए भारत माता की जय का गगनभेदी नारा लगाया।
इस दौरान राष्ट्रप्रेम एवं भाईचारा की मिसाल दर्शाते हुये मो० अकरम अली, लल्लू, ग्राम प्रधान जय गुप्ता, मो० शहनवाज, डा० लियाकत ने दर्जनों शायरी सुनाकर लोगों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। इस मौके पर डा० राकेश मिश्र ने कहा कि मेरा क्षेत्र गंगा-जमुना तहज़ीब से ओत-प्रोत मिसाल क़ायम करता है। हम केवल इंसान होकर पैदा हुए हैं। हम क्षेत्रवासी हर वर्ष नवरात्रि, होली, दीवाली, ईद आदि मिल—जुलकर मनाते चले आ रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सुबास सिंह, कालिया जादूगर, पददू शाह, दारा, मुराद अली, नियाज़, नसीर टेलर, डा० नन्हकू, सरफराज, इरफान, बबलू, सेराज, नेसार, मुक्तार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here