Home JAUNPUR JaunpurNews: मारपीट के आरोप में युवक पर मुकदमा दर्ज
तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोलहनामऊ बाजार में दो युवकों ने लाठी—डंडे से पीटकर एक युवक को घायल कर दिया। तीनों लोगों में यह विवाद शराब पीने को लेकर हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नाहरपुर बेलवार निवासी राम आसरे बिंद पुत्र राम सदल, साहब पुत्र मंगरू एवं राम अवध पुत्र रूरी तीनों एक साथ गोलहनामऊ स्थित शराब के ठेके पर गये।
तीनों ने शराब भी साथ में पी लिया। नशे में उक्त दोनों युवकों ने राम आसरे से बाइक मांगी जिसे देने से राम आसरे ने मना कर दिया। इसके बाद साहब लाल और राम अवध ने लात—घूंसों एवं लाठी—डंडे से पीटकर राम आसरे को घायल कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि दोनों आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।