JaunpurNews:22 जुलाई को होगा सम्पूर्ण समाधान दिवस

जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व)/प्रभारी अधिकारी स.स. दिवस ने बताया कि विशेष सचिव उ0प्र0 शासन लखनऊ के पत्र द्वारा पर्यावरण वन जलवायु परिर्वतन विभाग उ0प्र0 शासन द्वारा वृक्षोरापण अभियान के अन्तर्गत 20 जुलाई (माह का तृतीय शनिवार) को एक ही दिवस में 36.50 करोड़ पौधारोपण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस हेतु जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गयी है। सम्पूर्ण समाधान दिवस माह जुलाई के तृतीय शनिवार 20 जुलाई के स्थान पर 22 जुलाई दिन सोमवार को आयोजित किया जायेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here