JaunpurNews: हम हिन्दुस्तानी संगठन ने किया पौधरोपण

जौनपुर। हम हिंदुस्तानी संगठन के “मिशन ग्रीन” प्रोजेक्ट के तहत प्राथमिक विद्यालय जेठपुरा में 200 पौधों का रोपण हुआ। पौधरोपण के इस पुनीत कार्य में प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों, अध्यापिकाओं, बच्चों व साथ ही कुछ स्थानीय स्वयंसेवियों का भरपूर सहयोग व समर्थन मिला। इस अवसर पर स्वयंसेवी तेजबहादुर यादव, सभापति, नवनीत यादव, शिव कुमार, अमन कश्यप, प्रवेश स्वाभिमानी, आनंद कुमार, डा. अश्वनी यादव, प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकगण आलोक यादव, गोरखनाथ चौधरी, अध्यापिका पद्मावती, जैगम फातिमा, दिव्या यादव, निसात फातिमा का भरपूर सहयोग मिला।
मिशन ग्रीन के संयोजक डा. अश्वनी यादव बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से हमको दस हजार पौधे रोपण के लिए मिले हैं जिन्हें हम ऐसे सार्वजनिक स्थलों पर आरोपित करेंगे जहां बाउंड्रीवॉल हो व उसमें गेट लगा हो। साथ ही पौधों को पानी की व्यवस्था मिल सके, ताकि लगाये गये पौधों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here