JaunpurNews:अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की वर्चुवल योजना बैठक सम्पन्न

JaunpurNews International Hindu Council's virtual planning meeting concluded
  • काशी प्रान्त में 5000 से अधिक जगह चलेंगे हनुमान चालीसा पाठ/हिन्दू शक्ति केन्द्र: डा. तोगड़िया

    अहिप अध्यक्ष ने कहा— कुम्भ में 2 लाख से अधिक लोगों को करायेंगे भोजन

    कुम्भ (प्रयागराज) की धरती पर होगा विराट अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू महासम्मेलन

    जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख्यातिलब्ध चिकित्सक एवं हिंदू हृदय सम्राट डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने काशी प्रान्त की योजना बैठक गूगल मीट के माध्यम से किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि काशी प्रान्त के सभी जिलों के प्रत्येक गांव/ ब्लॉक पर अपने सभी आयामों की समिति को पूर्ण कर ५००० से अधिक हनुमान चालीसा पाठ/शक्ति केन्द्र स्थापित करें।

इसी क्रम में यह भी बताया कि प्रयाग की धरती पर लगने वाले कुम्भ मेला में इस बार डेढ़ महीने का अनवरत भण्डारा होगा जहां हमें लाखों श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। कुम्भ के पुण्य स्थल पर अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू महासम्मेलन होगा। हमारे हिन्दू हेल्पलाइन, इण्डिया हेल्थ लाइन, मुठ्ठी भर अनाज, राष्ट्रीय छात्र परिषद, राष्ट्रीय महिला परिषद, राष्ट्रीय ओजस्विनी परिषद सहित सभी आयाम के लोग मेले में आये अतिथियों स्वागत करते हुये सहयोग के लिये संकल्पित हों। वर्चुवल योजना बैठक का संचालन तरून शुक्ल प्रान्त महामंत्री अहिप ने किया।
बैठक में ईश्वरी प्रसाद राष्ट्रीय संगठन मंत्री, धनंजय सिंह क्षेत्रीय महामंत्री, नरेंद्र शास्त्री प्रान्त अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग बल, डॉ वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रान्त अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद, सुधीर शुक्ल प्रान्त महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल, संजय दूबे प्रान्त संगठन मंत्री, राकेश श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष, चन्द्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री, रमेश मिश्रा विभाग उपाध्यक्ष अहिप, जितेन्द्र बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, विवेक उपाध्याय, सचिन श्रीवास्तव, गोविन्द अग्रहरि, पवन राय, अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अहिप सहित प्रान्त, विभाग, जिले के सभी आयामों के पदाधिकारीगण शामिल रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here