-
लायंस क्लब जौनपुर राॅयल का द्वितीय शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। लायंस क्लब्स इन्टरनेशनल की स्थानीय शाखा लायंस क्लब जौनपुर राॅयल का द्वितीय शपथ ग्रहण समारोह नगर के एक गार्डन में सम्पन्न हुआ जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलवीर सिंह बग्गा ने कहा कि सेवा परमो धर्म की मूल भावना से ओत-प्रोत लायंस क्लब विश्व के दो सौ से ज्यादा देशों में अपने से कम भाग्यशाली लोगों की सेवा में लगा हुआ है, इसका सदस्य होना गर्व की बात है।
मुख्य वक्ता सुल्तानपुर से पधारे पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीए सौरभकान्त जी ने नवचयनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने कार्यों से ही व्यक्ति अपनी पहचान समाज में बनाता है और क्लब आपको यह प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। इससे जुड़कर आप प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों रूप से समाज के कम भाग्यशाली लोगों की सेवा कर सकते हैं।
इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत वाराणसी, इलाहाबाद, सुल्तानपुर से आये मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन पश्चात गणेश वंदना व गणेश जी मिश्रा ने मन्त्रोचार व शंखनाद से हुआ। पूजा सोनकर ने ध्वज वंदना का पाठ किया। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता जीएटी एरिया लीडर डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि संस्था का मूल उद्देश्य सेवा भाव है। उन्होंने संस्था जिन क्षेत्रो में प्रमुख रूप से कार्य कर रही है, उस पर प्रकाश डाला।
इस्टालिंग आफिसर अर्पणधर दूबे ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर सहित सभी कैबिनेट सदस्यों को शपथ दिलाते हुये उनके कर्तव्यों का बोध कराया। इंडक्शन आफिसर उदय चंदानी ने सभी नये सदस्यों को दीक्षा देकर क्लब की सदस्यता ग्रहण कराया।
संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि मैं आप सभी के विश्वास पर खरा उतरूंगा और संस्था को आगे बढ़ाऊंगा। चार्टर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को बताया। श्रद्धा जायसवाल ने वर्ष भर की सचिव रिपोर्ट पढ़ा। इस मौके पर कोषाध्यक्ष राजेश किशोर ने मुख्य अतिथि के हाथों लकी ड्रा कराया जिसके विजेता विनोद अग्रहरि, ज्ञानेंद्र साहू, प्रदीप प्रधान व विवेक गुप्ता रहे।
प्रोग्राम डायरेक्टर संजीव साहू, अभिषेक बैंकर के अलावा रवि शर्मा, रसाल बरनवाल, आशीष गुप्ता ने कार्यक्रम को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष अभिताष गुप्ता ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक विनय साहू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। चार्टर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने संस्था के बच्चे हर्षित बैंकर व अश्मित गुप्ता को हाईस्कूल में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि से सम्मानित कराया।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सेठ, सोमेश्वर केसरवानी, हफीज शाह, मो. मुस्तफा, मनीष गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, विवेक सिंह, दिलीप शुक्ला, आशीष चौरसिया, शम्भूनाथ सोनी, विनीत गुप्ता, बृजेश विश्वकर्मा गोपाल, सुनील सेठ, मो. एजाज, महेन्द्र प्रताप यादव, संजय सेठ, अंजना सिंह, उर्वशी सिंह, रेनू बैंकर, प्रीति गुप्ता, धीरज साहू, रविकान्त जायसवाल, सन्तोष मिश्रा, संजय केडिया, संजय सेठ सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।