-
बड़नपुर आंगनावाड़ी केन्द्र पर बच्चों संग मनाया गया सेवा
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा बड़नपुर स्थित आगनवाड़ी केंद्र के लगभग 70 बच्चों की सेवा की। उनको नैतिक शिक्षा की कहानियां सुनाईं और उनको अच्छे स्वास्थ की जानकारी दी। सभी बच्चों को स्वल्पाहार वितरित किया। इस मौके पर बगल में स्थित प्राइमरी स्कूल के बच्चे भी आ गए थे। उनको भी स्वल्पाहार वितरित किया। कुल 200 पैकेट्स बांटे गये।
क्लब के अध्यक्ष आंगनबाड़ी सेवा डा एडी दूबे ने कहा कि क्लब मानव सेवा का सर्वोच्च माध्यम बना हुआ है। अध्यक्ष ने अगली सेवा आगनवाड़ी में मेज और कुर्सी देने की है। सेवा कार्य में क्लब अध्यक्ष मनीष अग्रहरि, जोन चेयरपर्सन प्रवीण श्रीवास्तव, सचिव मनोज पांडेय, कोषाध्यक्ष पवन साहू, प्रोजेक्ट डायरेक्टर अंकित गुप्ता तथा अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।