JaunpurNews: कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, हम सबकी जिम्मेदारी: सिकन्दर

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटाहित खास में शुक्रवार को बच्चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर संविधान साथी सिकंदर बहादुर मौर्य ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) 2009 के तहत 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का प्राविधान है, इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने आस—पास देख लें कि क्या किसी घर में 14 वर्ष तक उम्र का कोई बच्चा ऐसा तो नहीं है जो स्कूल नहीं जा रहा है। स्कूल न जाने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को इस कानून का हवाला देकर हम उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
उन्होंने बच्चों से सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधा तथा हक और अधिकार पर बातचीत की। यहां मौजूद तैराकी और फुटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी, गोल्ड मेडलिस्ट हिमांशु यादव ने अपने सफर की कहानी छात्रों के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगन होनी चाहिए। पूरे मनोयोग से काम करके ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
इस दौरान गांव में भी अभियान चलाकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उमाशंकर यादव, सहायक अध्यापक अच्छेलाल, सौरभ कुमार, संतोष कुमार सहित बंधुत्व मंच के साथी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here