JaunpurNews: पैसे के लेन—देन को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

बीके सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर चौराहे के पास उधार के पैसे मांगने को लेकर दो युवकों में जमकर मारपीट होने लगी। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव तत्काल मयफोर्स मौके पर पहुंच गए।वहां से उन्होंने हिमांशु पाल पुत्र शेष कुमार पाल निवासी कंधरपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ तथा मोहित सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी परमगंज थाना रानीगंज प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मोहित सिंह ने हिमांशु पाल से डेढ़ लाख रुपये उधार लिया था। वह काफी दिनों से पैसा नही दे रहा था। अचानक उक्त चौराहे पर दोनो की मुलाकात हो गयी। हिमांशु ने अपना पैसा मांगने लगा। दोनों में इसी बात को लेकर मारपीट होने लगी। हिमांशु काफी दिनों से मोहित को खोज रहा था। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दिया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here