उमेश गुप्ता
जौनपुर। एनएफपीई के आह्वान पर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष हरीशंकर यादव के नेतृत्व में जौनपुर मंडल के बैनर के तले जौनपुर डाक मंडल के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। संघ की 7 मांगे हैं जिसमें 3 मुख्य मांगे— 18 माह का डीए एरियर भुगतान किया जाय। एनपीएस बंद करो एवं पुरानी पेंशन बहाल करो। आठवां वेतन आयोग तत्काल गठित किया जाय।
इस अवसर पर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के मंडलीय सचिव मोहमद शकील खान, पोस्टमैन एमटीएस संघ के सचिव हरिशंकर यादव, पोस्टमास्टर विक्रम सिंह, सुनील सिंह, बृजेश कन्नौजिया, विकास यादव, संजय यादव, अमित कुमार, मनोज दूबे, धर्मजीत, अवधेश त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद थे।