JaunpurNews: मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने दूसरे दिन भी दिया धरना

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह के नेतृत्व संगठन ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी धरना—प्रदर्शन किया। इस मौेक पर सदर एवं मछलीशहर तहसील के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि अपने 16 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में यह धरना है जिसे प्राप्त करने तक संगठन इस तरह के प्रदर्शन भविष्य में भी जारी रखेगा। सरकार की एजेंसियां लगातार हमारे संघर्ष को तौल रही हैं। पुरानी पेंशन योजना को पुनर्स्थापित करने के लिए हम सभी संगठनों को नेतृत्व देने को तैयार हैं। सरकार समर्थक संगठनों का अब कोई भविष्य नहीं।जो संघर्ष करेगा उसी का अस्तित्व बचेगा।
इसी क्रम में मंडल अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने तदर्थ शिक्षकों की सेवा बहाली एवम पूर्ण वेतन की मांग की। मानदेय देने की सरकारी घोषणा को उन्होंने तदर्थ शिक्षकों की सेवा का उपहास बताया। प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कार्यालय के बाबुओं को चेताया कि हम अलग मिट्टी के बने हुए।इस तरह की कार्यप्रणाली को नजरंदाज नहीं करेंगे। धरनास्थल पर बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
धरने को इस अवसर पर अजय प्रकाश सिंह, जय प्रकाश सिंह, अवधेश सिंह, रणंजय सिंह, धर्मेंद्र शुक्ला, राकेश सिंह, अखिलेश सिंह, अखिलेश चंद्र आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर दयाशंकर सिंह, जय किशुन यादव, ब्रह्मदेव यादव, शिवाधार, संजय सिंह, धर्म चंद्र गुप्ता, अशोक पांडेय, सुनील सिंह, योगराज यादव, अरविंद यादव, विजय यादव, रामबाबू यादव, नवीन सिंह, अनुराग दुबे, रमाकांत यादव, देवी प्रसाद पांडेय, राजेंद्र यादव, राकेश मौर्य, रविशंकर सिंह, चंद्रसेन सिंह, अभिमन्यु सिंह, रविंद्र सिंह, मनोज गिरी, संजय सिंह, अतुल श्रीवास्तव, गृजेश वर्मा, अमित मौर्य, रमापति, विनोद यादव, सत्य कुंवर मौर्य, विजय प्रकाश, आरएन बिंद, सुजीत कुमार, सुरेंद्र श्रीवास्तव, विकास पटेल, नारायण चौरसिया, गुंजन श्रीवास्तव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here