-
शिक्षा, रोजगार एवं महंगाई जैसे मुद्दों पर ध्यान कराया आकृष्ट
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। जनपद में समाजवादी पार्टी के उभरते हुए शाहगंज नगर के ग्राम खरौना निवासी विशाल सोनी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं सहित रोजगार, शिक्षा आदि मुद्दों पर लगभग घण्टे भर चर्चा हुई।
विशाल सोनी के साथ आमिर इफ्तेखार ने जब राजधानी लखनऊ में सपा मुखिया से मिलकर शुक्रवार को जब नगर शाहगंज पहुंचे तो पत्र—प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान श्री सोनी ने कहा कि सपा सुप्रीमो से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं जैसे बिजली कटौती, जर्जर सड़कें, बढ़ते अपराध जैसे समस्याओं से अवगत कराया। श्री सोनी ने बताया कि अपनी मांगों को जब सपा मुखिया को अवगत कराया गया तो उन्होंने पूरा आश्वासन दिया कि पार्टी मुद्दे को विधानसभा मे उठाकर समस्या का निराकरण का प्रयास करेगी।