मुम्बई प्रेस क्लब के चुनाव में प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक एलायंस (पीडीए) पैनल की एकतरफा जीत

अंकित जायसवाल
मुम्बई। मुम्बई प्रेस क्लब के चुनाव में प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक एलायंस (पीडीए) को भारी जीत मिली। पीडीए के समर खड़स ने प्रेसिडेंट, राजेश मस्करान्हस ने अध्यक्ष, रजनीश काकडे ने उपाध्यक्ष, मयुरेश गणपत्ये ने सचिव, आशीष राजे ने संयुक्त सचिव, सौरभ शर्मा ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है।
इस पैनल के सभी दस उम्मीदवारों ने कार्यकारिणी सदस्य की दसों सीटों पर भारी बहुमत से जीत हासिल की है। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में आदित्य दुबे, अनुराग कांबले, आशीष राणे, गौरव लघाटे, किरण उमरीगर, लतिकेश शर्मा, प्रवीण पाटील, रूचा कानोलकर, शशांक पराडे और स्वाती देशपांडे ने बंपर विजय प्राप्त की है।
पीडीए पैनल को मिली शानदार जीत पर नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट समर खड़स ने प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि नवनिर्वाचित कमिटी दोगुने जोश के साथ प्रेस क्लब के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। अध्यक्ष राजेश मस्करान्हस ने बताया कि प्रेस क्लब की नई बिल्डिंग के निर्माण संबंधित सभी अनुमति लगभग मिल गई है। साथ ही आशा जताई कि जल्द ही बिल्डिंग का निर्माण भी जल्द शुरू हो जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here