ब्लाक हुजूरपुर में नीति आयोग के सूचकांकों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

अब्दुल शाहिद
बहराइच। आकांक्षी विकास खण्ड हुज़ूरपुर हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सूचकांकों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। आकांक्षी ब्लाक में सूचकांकों की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि किसी भी इंडीकेटर की प्रगति राज्य औसत से निम्न नहीं होनी चाहिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया कि विकास खण्ड के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों के शौचालयों को क्रियाशील रखा जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि बीईओ व एडीओ पंचायत शौचालय के डाटा का मिलान यू-डायस पर उपलब्ध डाटा से मिलान करें।
ई-डिस्ट्रिक मैनेजर सुमित तिवारी को निर्देश दिया गया कि ग्राम पंचायतवार भारत नेट की उपलब्धता का सत्यापन करा लें जहां नेट उपलब्ध न हो ऐसी ग्राम पंचायतों के सम्बन्ध में पत्राचार किया जाय। डीएम ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिया कि 2 वर्ष पूर्व नीति आयोग से प्राप्त हुए अतिरिक्त आवंटन के उपभोग प्रमाण-पत्र प्रेषित कराएं। नीति आयोग प्राप्त हुए अतिरिक्त रू. 3 करोड़ के लिए तैयार किये गये नवीन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान निर्देश दिया गया कि वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हुज़ूरपुर में सोलर प्लान्ट तथा 11 उप स्वास्थ्य केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण के प्रस्ताव को भी शामिल किया जाय।
त्वरित विकास निधि योजना अन्तर्गत संचालित कार्य की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था पैक्सफेड द्वारा कराये गये कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक न पाये जाने तथा बैठक में किसी जिम्मेदार अधिकारी के उपस्थित न होने पर डीएम ने निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्था के विरूद्ध शासन स्तर से पत्राचार किया जाय। डीएम ने लक्षित विभागों को निर्देश दिया कि 20 जुलाई से प्रारम्भ
होने वाले वृक्षारोपण जन अभियान 2024-25 अन्तर्गत होने वाले पौधरोपण के लिए सभी तैयारी समय से पूर्ण कर लें तथा रोपित किये पौधों को तत्काल पोर्टल पर लोड किया जाय। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पौधरोपण अभियान में अधिक से अधिक आमजन को जोड़ने का निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग प्राप्त करें। डीएम ने सम्पूर्णता अभियान के प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, जिला विकास अधिकारी राजकुमार, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रदीप कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. दीपक सिंह, उपनिदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, खण्ड विकास अधिकारी हुज़ूरपुर अनुभा श्रीवास्तव, आयुष चिकित्सक डॉ. पीयूष नायक सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here