जनपद में रोपा गया एक पेड़ मां के नाम

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। विकास खण्ड मसौली अंतर्गत रसौली में राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्षा राजरानी रावत, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य, प्रभागीय वन अधिकारी आकाशदीप वधावन द्वारा पौधरोपण कर वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।
उपस्थित छात्र-छात्राओं को पौधों का वितरण करने के साथ ही जन सामान्य से “एक पेड़ मां के नाम” अवश्य लगाने की अपील की गई।
सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसौली में फार्मासिस्ट अनिल कुमार शुक्ला की अगुवाई में स्टाफ नर्स दर्शन, एलटी खुशनमा, सीएचओ प्रियंका दीक्षित, वार्ड ब्वाय जीपी, एएनएम शशि वर्मा, ज्योति पाल व रामसिंह द्वारा एक एक वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों के अभाव में जीवन की कल्पना करना भी संभव नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को इन्हें अपनी संतान की भाँति पोषित एवं पल्लवित करना चाहिए जिससे हमारा भावी जीवन सुखद हो सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here