-
सिन्धी समाज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी बधाई
स्पोर्ट्स एवं व्यापारिक हब बनेगा गोरखपुर: कुकरेजा
अजय जायसवाल
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर में एक विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराए जाने की घोषणा के बाद सिन्धी समाज ने बैठक करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गोरखपुर में नवनिर्मित स्टेडियम का नाम नरेन्द्र हिरवानी किए जाने से सम्पूर्ण सिन्धी समाज का मान बढ़ा है। विक्की कुकरेजा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विश्व रिकार्डधारी क्रिकेट खिलाड़ी नरेंद्र हिरवानी के नाम पर स्टेडियम बनवाने की घोषणा कर के सम्पूर्ण सिन्धी समाज को गौरवान्वित किया है।
करीब 100 एकड़ में बनने वाले यह स्टेडियम कानपुर, लखनऊ, वाराणसी के बाद उत्तर प्रदेश का यह चौथा अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम होगा। इसका लाभ न केवल गोरखपुर, बल्कि पूर्वांचल, यूपी की सीमा से लगे हुए बिहार और मित्र राष्ट्र नेपाल की खेल प्रतिभाओं को भी मिलेगा। श्री कुकरेजा ने कहा कि इस स्टेडियम के बनने से स्पोर्ट्स कारोबार में भी उछाल आएगा। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच शुरू होने पर स्पोर्ट्स टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को भी फायदा होगा। इस अवसर पर देवा केसरवानी, नरेश बजाज, नरेश कर्मचंडानी, कमल मंझानी, इशू लखमानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।